विजय सोनी/बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव स्थिति शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित बाइक सवार से राहगीर अंजनी बीयार निवासी गोभा मध्यप्रदेश को ठोकर लगने से गम्भीर चोट के बाद बैढन में इलाज के दौरान रात्रि में ही उसकी मौत हो गयी।मृतक के भाई शंकर बीयार पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल बीयार ने शनिवार को बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की माँग की है।

बताते चले कि इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सौरभ पांडेय पुत्र बीके तिवारी निवासी नौगढ़ मध्यप्रदेश भी गम्भीर अवस्था मे बैढन हॉस्पिटल में भर्ती है।इस बाबत उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार के विरुद्ध केश दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।











