लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

सोनभद्र-: रिहन्द जल विद्युत गृह पिपरी में सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल, सुरक्षा तैयारियों का शानदार प्रदर्शन

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट(सोनभद्र)। रिहन्द जल विद्युत गृह पिपरी परिसर में सीआईएसएफ आरएचपीपी पिपरी के जवानों द्वारा एक प्रभावशाली मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह ड्रिल पिपरी पुलिस, ग्रसिम एवं हिंडालको के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित आतंकी अथवा नक्सली हमले की स्थिति में रिहन्द बांध की सुरक्षा व्यवस्था को परखना और समन्वित कार्रवाई का अभ्यास करना था। कमांडेंट के नेतृत्व में जवानों ने तत्परता और अनुशासन का परिचय देते हुए मुख्य द्वार के बाहर ही नक्सली हमले को नाकाम कर दिया।

ड्रिल के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया, रणनीतिक घेराबंदी और प्रभावी समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन पर कमांडेंट ने जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं ग्रसिम के सुरक्षा अधिकारी ने किसी भी आपात घटना के समय सही और समय पर सूचना के आदान-प्रदान को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सटीक जानकारी किसी भी कार्रवाई को लगभग 50 प्रतिशत तक सफल बना देती है। ड्रिल के अंत में जवानों ने अनुशासित परेड के साथ अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर प्रस्थान किया। इस मॉक ड्रिल ने रिहन्द बांध की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं मजबूत तैयारियों का स्पष्ट संदेश दिया।

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment