National Dengue Day: हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि स्वच्छता अपनाना, मच्छरों के पनपने के स्थानों की जांच करना और जागरूकता फैलाना डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी हैं. डेंगू के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, 2010 से ही 16 मई को ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ मनाया जाता है. इस साल की थीम ‘चेक, क्लीन, कवर: स्टेप्स टू डिफीट डेंगू’ यानी ‘जांचें, साफ करें, ढकें: डेंगू को हराने के लिए कदम’ है। नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”इस साल की थीम इस बात पर जोर देती है कि डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए नियमित रूप से मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जांच करना, आस-पास की सफाई रखना, और पानी के बर्तनों को ढककर रखना बेहद जरूरी है.” नड्डा ने डेंगू को एक ‘गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती’ बताया और सभी लोगों से अपील की कि वे इस लड़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाएं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”समुदायों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी से, हम डेंगू के प्रसार को काफी हद तक कम कर सकते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।
बुखार तो कुछ दिन में ठीक हो जाएगा, लेकिन दिमाग को ये गंदी बीमारी दे सकता है हानि

Published on:











