लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

फिल्मी दुनियां: दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने रातों-रात कमाए 855 करोड़ रुपये, जानें आखिर क्या है वजह

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Updated on:

---Advertisement---

फिल्मी दुनियां। सिनेमाई दुनिया में दिग्गज अभिनेताओं में शुमार जितेंद्र ने अपने अभिनय की शानदार कला से सबको मुरीद बनाने का काम किया है। लेकिन इस समय अभिनेता ने अचानक 855 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर सबकी नजर में आ गए हैं। अभिनेता और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी स्थित एक जमीन बेची है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। आइए जानते हैं पूरी खबर। 

कहां से आए इतने पैसे? 
83 वर्षीय अभिनेता जितेंद्र और उनके परिवार की दो कंपनियों ने मिलकर मुंबई में अंधेरी स्थित जमीन एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स को बेच दी है। कहा जा रहा है कि बेची गई संपत्ति में लगभग 2.39 एकड़ की जमीन शामिल हैं। इस जमीन पर वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क है, जिसमें तीन इमारतें हैं और कुल बनाया गया क्षेत्र लगभग 4.9 लाख वर्ग फीट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा और अभिनेता के परिवार को 855 करोड़ रुपये मिले, जो बेची गई जमीन की कीमत है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक अभिनेता जितेंद्र की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता और उनके परिवार के इस फैसले पर नेटिजंस भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हे भगवान, आखिर क्यों। इसके अलाव एक अन्य यूजर ने कहा कि सरकार अपनी है। 

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment