लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

सोनभद्र-: पिपरी अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में नगर के 156 घरों में किया गया जांच 

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट। पिपरी स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को 156 उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विभाग की टीम द्वारा जांच की गई जिससे नगर में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान 43 बकायदारों के यहां 8 लाख रूपये के बकाए में कनेक्शन काटा गया, सात जगहों पर अनियमितता पाई गई और 4 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में एफआईआर भी दर्ज कराया गया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि तीन जगह पर मीटर चेंज किया गया और 22 किलोवाट का लोड भी बढ़ाया गया। मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान कुल 6 लाख रूपये का बकाया भी जमा कराया गया। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि सभी बकायदार जल्द से जल्द अपना बकाया जमा कर दें अन्यथा जांच के दौरान अनियमितता या बकाया पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी और यदि बकाया नहीं जमा हुआ तो तत्काल कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे इसलिए सभी उपभोक्ता अपना बकाया जमा कर दें।

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment