सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
रेणुकूट। पिपरी स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को 156 उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विभाग की टीम द्वारा जांच की गई जिससे नगर में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान 43 बकायदारों के यहां 8 लाख रूपये के बकाए में कनेक्शन काटा गया, सात जगहों पर अनियमितता पाई गई और 4 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में एफआईआर भी दर्ज कराया गया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि तीन जगह पर मीटर चेंज किया गया और 22 किलोवाट का लोड भी बढ़ाया गया। मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान कुल 6 लाख रूपये का बकाया भी जमा कराया गया। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि सभी बकायदार जल्द से जल्द अपना बकाया जमा कर दें अन्यथा जांच के दौरान अनियमितता या बकाया पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी और यदि बकाया नहीं जमा हुआ तो तत्काल कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे इसलिए सभी उपभोक्ता अपना बकाया जमा कर दें।












