लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

सोनभद्र-: भाकपा का 15 वां जिला सम्मेलन संपन्न, कामरेड आर.के.शर्मा चुने गये सचिव

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

• सम्मेलन से पूर्व तपती धूप में भी लाल झंडा के साथ सैकड़ों की संख्या भाकपा कार्यकर्ताओं ने डेढ़ किमी तक चोपन नगर में निकाल विशाल जुलूस

चोपन, सोनभद्र। शुक्रवार की देर शाम तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सोनभद्र का 15 वां जिला सम्मेलन कामरेड लल्लन राय, कामरेड राजेन्द्र प्रसाद व कामरेड लालता प्रसाद तिवारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य डॉक्टर रामचंद्र सरस व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कामरेड अमित यादव उपस्थित रहे ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.00 बजे से तपती धूप में भी सैकड़ों की संख्या लाल झंडा लहराते हुए चोपन नगर में डेढ़ किमी की दूरी तय करते हुए विशाल जुलूस निकाला जिसमें सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल रहे , पूरे नगर में लाल झंडा ही दिखाई पड़ता रहा जुलूस सब्जी मंडी (रामलीला मैदान) से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए नगर के बैरियर स्थित रामलीला मैदान में पंहुक कर आम सभा में तब्दील हो गया।

भाकपा के 15 वें जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में डॉक्टर रामचंद्र सरस ने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज की स्थिति अंग्रेजी राज से ज्यादा खतरनाक हो गई है, आटा में, कपड़े में ,दवाई में, पढ़ाई तक में 18-18 प्रतिशत टैक्स लगा करके जनता को लूटा जा रहा है इतनी गहरी स्थिति तो अंग्रेजी सरकार के समय में नहीं था , कम से कम अंग्रेज सरकार आटा ,कपड़ा, दवा, पढ़ाई पर कोई टैक्स नहीं लेती थी लेकिन मौजूदा रामराज की सरकार में टैक्स ही टैक्स है, और हीरा व्यापारियों पर तीन प्रतिशत का टैक्स तथा आटा में 18% का टैक्स है। इसी तरह देश की पूरी राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है यह पूरी तरह से जनता की गाढ़ी कमाई निजी हाथों में देने का कोई अधिकार सरकारों को नहीं है।


इलाहाबाद छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कामरेड अमित यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से गरीबों का खून चूसने में लगी है और समस्याओं से जनता का ध्यान भटकने के लिए हिंदू मुसलमान, कहीं पहलगाम तो और कहीं हिंदुस्तान पाकिस्तान के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है जिससे जनता को सावधान रहना पड़ेगा सीपीएम के जिला सचिव कामरेड नंदलाल आर्य व सीपीआई (एमएल) के जिला सचिव कामरेड सुरेश कोल ने भी सभा को संबोधित कर सम्मेलन के सफलता की शुभकामनाएं दिया।अध्यक्षीय भाषण में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड लल्लन राय ने कहा कि “बिना लड़े न हिस्सा मिलता है, बिना हवा के न पत्ता हिलता है” , जनता को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और जिस तरह से राजनीति में रेत के माफिया, ठेकेदार और आर्थिक अपराधी घुस गए हैं उनको हर हाल में बेदखल करना है।उद्घाटन सत्र समाप्त होने के बाद द्वितीय सत्र में पार्टी के जिला कौंसिल के विभिन्न ब्रांचों से चुन कर आए 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां सचिव कामरेड आर के शर्मा द्वारा विगत तीन वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत किया , जिस पर 10 प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर बहस किया और संशोधन के साथ रिपोर्ट को उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया । सम्मेलन के दौरान 25 लोगों की नई जिला काउंसिल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पुनः कामरेड आर के शर्मा को जिला सचिव , कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा व सिमेंट कार्पोरेशन डाला यूनिट के मजदूर नेता कामरेड बसावन गुप्ता जी को सहायक सचिव तथा कोषाध्यक्ष के रूप में कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता जी को चुना गया । निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश कमेटी की तरफ से आए कामरेड रामचंद्र सरस व कामरेड अमित यादव ने बधाई देते हुए निर्णय लिया कि राज्य सम्मेलन के बाद जिन साथियों ने जो समस्याएं उठाई हैं उसके लिए व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।

सोनभद्र के इस 15 वें जिला सम्मेलन में पार्टी की मथुरा में होने वाली 21, 22 व 23 जून (तीन दिवसीय) राज्य सम्मेलन के लिए सोनभद्र से चार डेलीगेट/ प्रतिनिधि चुने गए जो राज्य सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे । सम्मेलन के अंत में भारतीय कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा विमान हादसे में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और सम्मेलन का समापन किया गया , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का यह 15 वां जिला सम्मेलन देर शाम तक रामलीला मैदान स्थित नगर पंचायत के मैरिज हाल में संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन कामरेड राम बदन यादव जी ने किया ।

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment