लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

सोनभद्र-: युवती का आरोप, शादी का झांसा देकर मुकरा युवक

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Published on:

---Advertisement---

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी महिला ने विगत 10 मई को स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि बीजपुर पुनर्वास प्रथम निवासी युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए अब जब उससे शादी के लिए कहती हूं तो वो मुकर गया और गाली देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है तहरीर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी मामले की जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी।मंगलवार की शाम पुलिस को पता चला कि उक्त युवक नकटू तिराहे बैढन रोड के पास है पुलिस ने बिना देरी किए उसे मौके से पकड़ लिया और न्यायालय भेज दिया।

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment