लखनऊ वाराणसीनोएडागाजियाबादमेरठअलीगढ़अगराकानपुर प्रयागराज अन्य

सोनभद्र-: ओबरा नगर में ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान मचा कोहराम

kishan Pandey (Editor)

By kishan Pandey (Editor)

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

ओबरा सोनभद्र। ओबरा नगर के बलुआ टोला ईदगाह के आगे एक नंबर रेलवे लाइन के 134/8,134/9 के बीच में अज्ञात कारणो सर कटा शव मिलने से क्षेत्र मचा सनसनी रात जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। युवक की पहचान संतोष कुमार गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता के रुप हुआ है। मृतक चोपन रोड पांडे कांपलेक्स के बगल का निवासी बताया जा रहा है। चोपन से ओबरा डैम की ओर जा रही मालगाड़ी से हुई है घटना। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन को दी गई सूचना। मृतक के परिजन को सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेजा जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक ने मरने से पहले अपना बायोडाटा कागज में लिखकर जेब में रख कर दी जान। पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी

Follow On Telegram
kishan Pandey (Editor)

kishan Pandey (Editor)

किशन पाण्डेय प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं और जनपद सोनभद्र में 15 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में है ये स्थानीय समाचारों के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जैसी खबरों में रूचि रखते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ' हर ख़बरों ' को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment